लैंडस्लाइड से मरघटी सन्नाटा- मणिमहेश यात्रा पर निकले 11 श्रद्धालुओं..

चंबा। भारी बारिश के बीच मणिमहेश की यात्रा पर निकले 11 श्रद्धालुओं की भरमौर में हुए लैंड स्लाइड की चपेट में आकर मौत हो गई है। मरने वालों में तीन पंजाब, एक उत्तर प्रदेश तथा पांच श्रद्धालु चंबा के रहने वाले होना बताए गए हैं।
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा जनपद के भरमौर में भारी बारिश के दौरान मणिमहेश की यात्रा पर निकले 11 श्रद्धालुओं की लैंड स्लाइड की चपेट में आकर मौत हो गई है।
अधिकारियों के मुताबिक लैंडस्लाइड के दौरान पहाड़ से पत्थर गिरने और ऑक्सीजन की कमी के कारण इन श्रद्धालुओं की जान गई है। भरमौर में अभी तकरीबन 3000 मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।
लैंडस्लाइड की चपेट में आकर मरने वाले 11 श्रद्धालुओं में तीन पंजाब, एक उत्तर प्रदेश तथा पांच श्रद्धालु चंबा के रहने वाले होना बताए गए हैं, दो लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह हुए लैंड स्लाइड के दौरान भी साथ श्रद्धालुओं की बवाल की चपेट में आकर मौत हो गई थी, इस दौरान नौ लोग लापता होना बताए गए थे।