कई स्थानों पर लैंडस्लाइड- बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में लैंडस्लाइड का सिलसिला लगातार जारी है। पहाड़ों पर आफत बनकर आई मानसून की बारिश के दौरान कई जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई है, जिसके चलते बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है।

बुधवार को भी उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पूरे राज्य में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर आफत बनकर आई बारिश की वजह से लगातार लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही है। कर्णप्रयाग में पहाड़ दरकने से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है। जिसके चलते एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों के साथ अन्य राहत करने हाईवे पर आए मलबे को साफ करने में लगे हुए हैं। इसके लिए जेसीबी तथा अन्य मशीनों की सहायता भी ली जा रही है।

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में प्लासडा चौकी से आगे एक कार मलबे में फंस गई जिसे निकालने को भारी जददोजहद करनी पड़ी है।
देहरादून में लगातार बारिश होने के कारण रिस्पना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। हरिद्वार में मंगलवार को सड़क पर गिरी चट्टान के दौरान बाइक सवार तीन लोग इसकी चपेट में आने से बाल बाल बच गए हैं।