कुल्लू में फिर भूस्खलन- दो मकान ढहे -एक की मौत- तीन को बचाया

कुल्लू। बारिश अब कुल्लू में रहने वाले लोगों के लिए पूरी तरह से जानलेवा साबित हो रही है। जिला मुख्यालय पर तीन दिन के भीतर आज सवेरे हुई चौथी भूस्खलन की घटना की चपेट में आकर दो मकान ढह गए हैं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है। कई लोगों के अभी तक मलबे में फंसे होने की जानकारी मिल रही है।
बृहस्पतिवार की सवेरे कुल्लू में एक बार फिर से भूस्खलन हुआ है। लैंडस्लाइड के मलबे के साथ भारी चट्टाने भी नीचे आ गिरी है, जिसकी चपेट में आने से इनर अखाड़ा बाजार के दो घरों में भारी नुकसान हुआ है।
लैंडस्लाइड की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। राहत एवं बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ के जवानों ने अभी तक दो महिलाओं एवं तीन लोगों को बचाने में सफलता हासिल की है। मलबे से निकाले गए इन तीनों लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले जाया गया है।
इस हादसे में अभी तक एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी मिल रही है। गिरे मकानों के मलबे में अभी एक महिला और पांच कश्मीरी मजदूरों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है। कल्लू के एडीसी अश्वनी कुमार और एसडीएम निशांत कुमार मौके पर मौजूद है।