हरिद्वार ऋषिकेश ट्रेन रूट पर लैंड स्लाइड- लोहे का ढांचा क्षतिग्रस्त

हरिद्वार। उत्तराखंड में चल रहा लैंडस्लाइड का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। काली मंदिर के पास हुए लैंड स्लाइड के चलते पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर रेलवे ट्रैक पर बने लोहे के स्ट्रक्चर पर गिर पड़े। फिलहाल रेल रूट बाधित होने से रेल गाड़ियों को इधर-उधर रोक दिया गया है।
सोमवार को उत्तराखंड में तीर्थ नगरी हरिद्वार के ऋषिकेश रेल रूट पर सवेरे के समय काली मंदिर के पास हुए लैंड स्लाइड के दौरान पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर रेलवे ट्रैक पर बने लोहे के स्ट्रक्चर पर आ गिरे, जिससे स्ट्रक्चर को काफी नुकसान पहुंचा है।
इस दौरान लैंडस्लाइड का मलबा रेलवे ट्रैक पर आ जाने से रेल मार्ग बाधित हो गया है। इस रेलमार्ग से होकर गुजरने वाली कई रेल गाड़ियों को इधर-उधर रोका गया है। रेलवे ट्रैक से मलबा हटाकर यातायात को बहाल करने की कोशिश की जा रही है। रेल गाड़ियों का आवागमन बंद होने से लोगों की गतिविधियां भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है।