भारी बारिश से लैंड स्लाइड एवं मडस्लाइड- जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद

भारी बारिश से लैंड स्लाइड एवं मडस्लाइड- जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में हो रही भारी बारिश के चलते कई जगह हुई लैंडस्लाइड एवं मड़ स्लाइड की घटना के बाद जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर कीचड़ जमा होने की वजह से ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है।


बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के रामबन में जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर कीचड़ जमा होने की वजह से ट्रैफिक सवेरे से बंद है। कई जगह पर गाड़ियां कीचड़ में बुरी तरह से फंसी हुई है, जिन्हें उपलब्ध संसाधनों के जरिए निकाला जा रहा है।

भारी बारिश के चलते चिनाब नदी पर रामबन में बने बगलिहार डैम के दो और रियासी में सलाल डैम का एक गेट खोल दिया गया है। दोनों डैम पहलगाम हमले के बाद बंद कर दिए गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top