लैंड फॉर जॉब मामला- कोर्ट ने लगाई आवाज- लालू राबड़ी हाजिर हो

पटना। लैंड फॉर जॉब मामले में बुरी तरह से फंसे लालू यादव परिवार को विधानसभा चुनाव से पहले जोर का झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लाल यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है।
बुधवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आगामी 13 अक्टूबर को लैंड फॉर जॉब मामले में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को अदालत में हाजिर होने के निर्देश दिए हैं।
लैंड फॉर जॉब मामले में जांच कर रही सीबीआई ने आरोप लगाया है कि जिन लोगों को रेलवे में नौकरी मिली है और उनके परिजनों ने अपनी जो जमीन लालू यादव परिवार को दी है, वह जमीन सर्किल रेट पर दर्ज थी।
जबकि उस समय का मार्केट रेट सर्किल रेट से 4 से 6 गुना ज्यादा था।