जमीन के बदले नौकरी घोटाला- लालू यादव को कोर्ट का सुप्रीम झटका

जमीन के बदले नौकरी घोटाला- लालू यादव को कोर्ट का सुप्रीम झटका

नई दिल्ली। जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में कोर्ट का आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम झटका लगा है। देश की शीर्ष अदालत ने इस मामले में ट्रायल पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

शुक्रवार को जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले के मुख्य आरोपी राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को जोर का झटका लगा है।

देश की शीर्ष अदालत ने बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चल रही ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट को जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में चल रही सुनवाई को तेज करने का भी निर्देश जारी किया है।

वैसे लालू प्रसाद यादव के लिए इस मामले में राहत वाली बात यह रही है कि ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई में लालू प्रसाद यादव को व्यक्तिगत तौर पर फिलहाल उपस्थित होने से छूट मिल गई है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने 29 मई को दिए फैसले में कहा था कि कार्यवाही पर रोक लगाने का कोई ठोस कारण नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top