लैंड फॉर जॉब केस- लालू को कोर्ट का सुप्रीम झटका- रोक से इनकार

नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब मामले में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कोर्ट का सुप्रीम झटका लगा है। इस मामले में देश की शीर्ष अदालत ने कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन देने अर्थात लैंड फॉर जॉब मामले में बुरी तरह से फंसे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर से जोर का झटका लगा है।
सुप्रीम कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव की ओर से निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने की बाबत दाखिल की गई याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
देश की शीर्ष अदालत ने बिहार के मुख्यमंत्री रहे लाल यादव की ओर से दायर की गई याचिका का निपटारा करते हुए कहा है कि दिल्ली हाई कोर्ट में इस संबंध में याचिका लंबित है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की ओर से अधिवक्ता मुदित गुप्ता के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई अर्जी में ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई को 12 अगस्त तक स्थगित करने की डिमांड की गई थी।