पंजनाडा में धंसी जमीन-बीस से भी ज्यादा घरों को नुकसान- सैकड़ों लोग..

राजौरी। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान गांव में हुई प्राकृतिक आपदा में गांव के तकरीबन 20 से भी ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। भूस्खलन की वजह से जमीन के धंसने से कई मकान पूरी तरह से ढह गए हैं। प्रशासन ने समय पर कार्यवाही करते हुए 90 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करते हुए एक बड़ी त्रासदी को फिलहाल टाल दिया है।
रविवार को राजोरी जनपद की कोटरंका सब डिवीजन के गांव पंजनाडा में हुई प्राकृतिक आपदा की घटना के अंतर्गत मूसलाधार बारिश के दौरान हुए भूस्खलन में जमीन धंसने से 20 से भी ज्यादा मकान को भारी नुकसान पहुंचा है।
इस दौरान कुछ मकान तो पूरी तरह से ढह चुके हैं जबकि कई अन्य घरों में खतरनाक दरारें आ चुकी है, जिसके चलते उनके कभी भी गिरने की आशंका उत्पन्न हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही समय से हरकत में आए प्रशासन में तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 90 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया है।
प्रभावित परिवारों को गांव में ही निर्माणाधीन न्यू टाइप पब्लिक हेल्थ सेंटर के भवन में टेंपरेरी रूप से ठहराया गया है, जहां उन्हें खाने-पीने एवं अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध कराए गए हैं।