पहले मुकरी बने लालू पुत्र तेज प्रताप अब बोले- प्यार किया तो डरना क्या?

पहले मुकरी बने लालू पुत्र तेज प्रताप अब बोले- प्यार किया तो डरना क्या?

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ वायरल हुए वीडियो व फोटो को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी में कहा है कि सब प्रेम करते हैं, प्यार किया तो डरना क्या।

अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव को लेकर पहले मुकरने वाले तेज प्रताप यादव ने अब एक टीवी चैनल को दिए हुए इंटरव्यू में कहा है कि अनुष्का के साथ वायरल हुई वीडियो एवं फोटो सही थे और वह उन्होंने ही सोशल मीडिया पर डाले थे।


पहले मुकरी बने तेज प्रताप यादव ने अब छाती ठोककर कहा है कि प्रेम सब करते हैं, प्यार किया तो किया.. कोई गलती नहीं की.. कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता।

तेज प्रताप यादव ने अब छाती ठोकर कहा है कि मेरा ही पोस्ट था और फोटो एवं वीडियो भी मैंने ही डाले थे। पोस्ट मेरी आईडी से ही हुए थे। पोस्ट और तस्वीरें सही थी।

तेज प्रताप यादव ने कहा है कि प्यार सब लोग करते हैं, प्रेम की कीमत भी चुकानी पड़ती है, प्रेम किया तो क्या हुआ? कुछ गलत नहीं किया। हम जनता के लिए काम करना चाहते हैं।

उल्लेखनीय कि 24 मई को सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव की अनुष्का यादव के साथ फोटो एवं वीडियो वायरल हुई थी, जिसे लेकर तेज प्रताप यादव ने मुकरी बनते हुए कहा था कि मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है, यह फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट की गई है।

फोटो एवं वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तेज प्रताप यादव के पिता लालू यादव ने उन्हें 25 मई को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top