लालू की बेटी का परिवार से नाता तोड़ राजनीति छोड़ने का ऐलान

लालू की बेटी का परिवार से नाता तोड़ राजनीति छोड़ने का ऐलान
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। बिहार में हुए राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल यादव का परिवार अब बिखरता हुआ नजर आ रहा है। चुनाव नतीजों के आने के 24 घंटे पहले ही लालू यादव की बड़ी बेटी ने राजनीति और परिवार दोनों छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार का मुख्यमंत्री रहने के अलावा केंद्र में रेल मंत्री रह चुके लालू यादव की बड़ी बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार दोनों छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

परिवार से नाता तोड़कर राजनीति छोड़ने का ऐलान करने वाली रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता को किडनी देकर उन्हें जीवन दान दिया था।

शनिवार को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर लिखी पोस्ट में रोहिणी आचार्य की ओर से यह ऐलान किया गया है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में हुए राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले ही लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से ही बेदखल कर दिया था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top