बच्चन और आमिर की पुरानी गाड़ियों पर लगा लाखों का जुर्माना

बेंगलुरु। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और आमिर खान की दो लग्जरी गाड़ियों पर रोड टैक्स नहीं भरने पर लाखों का जुर्माना लगाया गया है। महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड इन गाड़ियों के अभी तक दोनों फिल्म स्टार मालिक है।
बेंगलुरु के युसूफ शरीफ जिन्हें केजीएफ बाबू के नाम से जाना जाता है, उनकी दो लग्जरी गाड़ियों पर रोड टैक्स नहीं भरने पर 38 लाख 26 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
दंडित की गई यह दोनों लग्जरी गाड़ियां पहले बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और आमिर खान की थी जिन्हें अब कारोबारी युसूफ शरीफ द्वारा चलाया जा रहा है।
कारोबारी द्वारा यह दोनों गाड़ियां खरीदने के बावजूद अभी तक महाराज महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड है और कागजातों में इनके मालिक भी अभी तक दोनों फिल्म स्टार की चले आ रहे हैं।
कर्नाटक के नियमों के मुताबिक अगर कोई गाड़ी एक साल से ज्यादा राज्य के भीतर चलती है तो उसे दोबारा से रजिस्टर्ड कराने के साथ-साथ टैक्स भी भरना पड़ता है।
फैंटम 2021 और होस्ट वर्ष 2023 से बेंगलुरु की सड़कों पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही है, इसी वजह से विभाग की ओर से अमिताभ बच्चन और आमिर खान के नाम से महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड इन दोनों गाड़ियों पर 38 लाख 26 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।