लखीमपुर बहराइच बॉर्डर सील-नेपाली चेकपोस्ट में तोड़फोड़

लखीमपुर बहराइच बॉर्डर सील-नेपाली चेकपोस्ट में तोड़फोड़
  • whatsapp
  • Telegram

लखीमपुर। पड़ोसी देश नेपाल में पिछले तीन दिन से चल रही हिंसा और आगजनी का असर उत्तर प्रदेश से लगे नेपाली जनपदों में भी दिखाई दिया है। उत्तर प्रदेश से लगे बॉर्डर के एंट्री पॉइंट के दूसरी तरफ आगजनी एवं तोड़फोड़ की घटनाएं होती रही। जिसके चलते बार्डर को सील कर दिया गया है।

नेपाल में पिछले तीन दिनों से चल रही हिंसा और आगजनी का असर उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से सटे जनपदों तक पहुंच जाने से बहराइच-लखीमपुर बॉर्डर को सील कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश से लगे नेपाल की तकरीबन 600 किलोमीटर बॉर्डर की सुरक्षा में एसएसबी और पुलिस के जवान पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।


मंगलवार की देर शाम उत्तर प्रदेश से लगे बॉर्डर के एंट्री पॉइंट के दूसरी तरफ आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए रात भर बॉर्डर पर पेट्रोलिंग चलती रही।

बहराइच नेपाल बॉर्डर पर जनपद के नेपालगंज शहर में टायर जलाकर हुए प्रदर्शन के दौरान जमुनहा चौकी पर तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शनकारी लोग जब भारतीय सीमा में घुसने लगे तो अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया। लखीमपुर खीरी में बॉर्डर को सील कर दिया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top