कोतवाली पुलिस ने पकड़ा तीन करोड़ रूपये का गांजा- ऐसे करते हैं सप्लाई

मऊ। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जांच के दौरान तीन करोड रुपए मूल्य का करीब 20 कुंतल गांजा बरामद किया है। गांजा मिलिट्री जवानों द्वारा प्रयोग में ले जाने वाले 17 अलग अलग स्टील बॉक्स (कंटेनर) में भरकर ट्रक में रखा था।
पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि बीती रात पुलिस चेकिंग के दौरान मऊ बलिया हाईवे पर स्थित पटेल ढाबा के पास खड़े मिनी ट्रक से 20 कुन्तल 420 किलो गांजा 17 लोहे के बाक्स में बरामद किया गया। ड्राइवर ने पूछताछ के दौरान बताया कि ट्रक में रखें सभी बक्सों में ट्रान्सफर का सामान रखा है।
पूछताछ के दौरान बताया गया कि तेजपुर गोल्डेन ट्रान्सपोर्ट सर्विस तेजपुर से ट्रान्सफर सामान लोडकर लखनऊ जा रहा है। जांच के दौरान इन बक्सों में गांजा भरा पाया गया। बरामद गांज की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है। इस मामले में ड्राईवर सभाजीत चौहान निवासी दुल्हापुर, थाना दोस्तपुर, सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होने बताया कि अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जो मिलिट्री जैसा बाक्स बनाकर ट्रान्सफर जाने की बिल्टी आर्डर बनाकर धोखा देकर गाँजा की वाहन से सप्लाई कर रहा था।