कश्मीर पुलिस और एटीएस का डॉक्टर परवेज के घर छापा- मिले कई अहम..

लखनऊ। राजधानी दिल्ली में लाल किले पर i20 कार में हुए ब्लास्ट के बाद अलर्ट मोड पर आई उत्तर प्रदेश सरकार की एटीएस ने कश्मीर पुलिस को साथ लेकर राजधानी में परवेज अंसारी के घर छापामार कार्यवाही करते हुए कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश एटीएस और जम्मू कश्मीर पुलिस ने राजधानी लखनऊ के मड़ियांव स्थित डॉक्टर परवेज अंसारी के घर छापा मार कार्यवाही की, लेकिन उसके मकान पर ताला लगा हुआ मिला है।
टीम ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और तकरीबन 3 घंटे तक डॉक्टर के घर की छानबीन की, जांच पड़ताल के दौरान डॉक्टर के घर के भीतर से एटीएस और पुलिस की टीम को अनेक अहम दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, कार और बाइक मिली है। इसके बाद टीम डॉक्टर के लाल बाग स्थित मकान पर पहुंची, जहां छापा मार कार्यवाही का सिलसिला अभी तक लगातार चल रहा है।
उधर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में डॉक्टर आदिल अहमद के करीबी होना बताए जा रहे दो लोगों को एमटीएस टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए हिरासत में लिया है। दोनों गोपनीय स्थान पर ले जाए गए हैं, हालांकि स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी गई है।


