करणी सेना का बवाल- पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले- चलाई वाटर कैनन

करणी सेना का बवाल- पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले- चलाई वाटर कैनन

भोपाल। राज्य के हरदा जनपद में हीरा खरीदने के नाम पर की गई 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी में गिरफ्तार किए गए युवक को सौंपे जाने के मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं। इस दौरान वाटर कैनन का इस्तेमाल कर बवाल काट रही भीड़ को नियंत्रित किया गया। प्रदर्शन में शामिल करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राज्य के कई जनपदों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई।


रविवार को जिलाधिकारी सिद्धार्थ जैन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि करणी सेना परिवार के पदाधिकारी आशीष राजपूत से हीरा खरीदने के नाम पर 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई थी।

आशीष ने इस मामले में विकास लोधी, मोहित वर्मा और उमेश तपानिया को नामजद करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने दौड़ धूप कर मोहित को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को जब पुलिस पकड़े गए मोहित को अदालत में पेश करने जा रही थी तो उसी समय इकट्ठा हुए करणी सेना परिवार के तकरीबन तीन दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने आरोपी को उनके हवाले करने की मांग की।

हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और इस मामले में करणी सेना के जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत और आशीष राजपूत समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को इसी गिरफ्तारी के खिलाफ करणी सेना के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे।


जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क पर जाम लगाने वाले कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर सड़क से हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन तमाम प्रयासों के विफल रहने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोलों का सहारा लिया और वाटर कैनन चलाई।

पुलिस ने धरना दे रहे लोगों को लाठी चार्ज कर मौके से खदेड़ा। फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और इस दौरान मची भगदड़ में सड़क के दोनों तरफ दो पहिया वाहन गिरे पड़े हैं।

पुलिस इन गाड़ियों को उठाकर ले गई है। प्रदर्शन के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए करणी सेवाऊ परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर समेत तकरीबन 50 लोगों को महाराणा प्रताप कॉलोनी में राजपूत छात्रावास में बनाई गई अस्थाई जेल में बंद किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top