महाभारत के कर्ण ने मानी जिंदगी से हार- पंकज धीर ने हॉस्पिटल में ली..

नई दिल्ली। बी. आर. चोपड़ा के कालजयी सीरियल महाभारत में महादानी और महापराक्रमी कर्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। 68 वर्ष की उम्र में जिंदगी से हार मानने वाले योद्धा किरदार ने अस्पताल में अंतिम सांस ली है।
बॉलीवुड फिल्म निर्माता बी.आर. चोपड़ा द्वारा निर्देशित एवं निर्मित किए गए कालजयी सीरियल महाभारत में कर्ण का यादगार किरदार अदा करने वाले बॉलीवुड अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है।
68 वर्षीय बॉलीवुड एक्टर पिछले लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझते हुए जिंदगी पाने को मौत से जंग लड़ रहे थे। पिछले कई दिनों से अस्पताल में एडमिट पंकज धीर ने मंगलवार की रात अंतिम सांस ली और जिंदगी की जंग में हारने के बाद परिजनों एवं शुभचिंतकों का साथ छोड़कर चले गए हैं।

महाभारत सीरियल में महादानी और महापराक्रमी कर्ण का किरदार निभाने के बाद पंकज धीर काफी लोकप्रिय हो गए थे। पंकज धीर ने महाभारत सीरियल में कर्ण का किरदार अदा करने के अलावा महेश भट्ट की सड़क और कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करते हुए अपनी एक्टिंग प्रतिभा की छाप छोड़ी है।