कांवड़ यात्रा- SSP ने खुद संभाली कमान- 21 किलोमीटर पैदल चलकर..

कांवड़ यात्रा- SSP ने खुद संभाली कमान- 21 किलोमीटर पैदल चलकर..

बुलंदशहर। आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने की कमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुद अपने हाथ में ली है। तकरीबन 21 किलोमीटर पैदल चलकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और कांवड़ियों को अगले कैंप की जानकारी भी दी।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की कमान को खुद संभालते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने के लिए निकले।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तकरीबन 21 किलोमीटर कांवड़ यात्रा मार्ग पर पैदल चले और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों से बातचीत की और उन्हें अगले कैंपों की जानकारी भी दी।

उल्लेखनीय कि पुलिस विभाग की ओर से कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर की गई व्यवस्था के अंतर्गत कांवड़ यात्रा मार्गों पर 200 पुलिस मोबाइल वैन लगाई गई है, पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग पर 4000 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे तीसरी आंख के तौर पर स्थापित किए गए हैं। कंट्रोल रूम से ड्रोन कैमरों के माध्यम से व्यवस्था की निगरानी की जा रही है।

उधर स्वास्थ्य विभाग में भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर चिकित्सा कैंप लगाए हैं, सभी कांवड़ यात्रा मार्गों पर बिजली की व्यवस्था की गई है और गंगा घाट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top