श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 20 दिन बंद रहेगा हाईवे- डायवर्जन लागू

लखनऊ। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के साथ-साथ अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। इस दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कसने वाले प्रशासन ने हाईवे सहित अन्य मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा -2025 को लेकर प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था के अंतर्गत अयोध्या और गोरखपुर तक जाने वाले मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को ऑप्शन मार्ग बनाकर पुलिस ने डायवर्सन लागू कर दिया है पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था के अंतर्गत 19 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक अथवा भीड़ की समाप्ति तक लागू किए गए प्रबंध प्रभावी रहेंगे।
हर जिले की सीमा पर भारी वाहनों को मोड़ने के आदेश भी शासन की ओर से जारी कर दिए गए हैं। श्रद्धालुओं एवं महिला यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील इलाकों में फोर्स की संख्या में उल्लिखित इजाफा किया गया है।
प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी हालत में धार्मिक मार्गों पर भारी वाहन नहीं चलेंगे।