कांवड़ यात्रा 2025-10 रुपए की चाय-20 रुपए का पकोड़ा- जलेबी से लेकर..

कांवड़ यात्रा 2025-10 रुपए की चाय-20 रुपए का पकोड़ा- जलेबी से लेकर..
  • whatsapp
  • Telegram

बागपत। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 को लेकर प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियों के चलते शिव भक्त कांवड़ियों से दुकानदारों द्वारा खाने-पीने की चीजों के अधिक दाम नहीं वसूले जाए, इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन में रेट लिस्ट निर्धारित कर दी है। जिला प्रशासन ने जरूरी खाद्य पदार्थों के दाम निर्धारित कर दिए हैं, जिसकी रेट लिस्ट सभी दुकानों पर चस्पा की जाएगी।

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद से होकर गुजरने वाले शिव भक्त कांवड़ियों से खाद्य पदार्थों की दुकानों पर खाने-पीने की चीजों के ज्यादा दाम नहीं वसूल जाए, इसे लेकर प्रशासन ने रेट लिस्ट निर्धारित कर दी है।

जरूरी खाद्य पदार्थों के दाम निर्धारित करते हुए प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई रेट लिस्ट को कांवड़ यात्रा से पहले ही हलवाई, होटल और चाय की दुकान सहित अन्य स्थानों पर जगह-जगह चस्पा किया जा रहा है, ताकि कांवड़ियों से कोई दुकानदार अधिक रेट वसूल कर कोई बड़ा बवाल खड़ा नहीं कर सके। वैसे तो श्रावण मास की कांवड़ यात्रा 11 जुलाई को श्रावण मास के आगमन के साथ शुरू होने जा रही है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर जनपद में दोघट और बड़ौत होते हुए शिव भक्त कांवड़िया पुरा महादेव तक पहुंचेंगे।

कांवड़ियों को जनपद में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन सहित विभिन्न विभाग तैयारी में जुटे हुए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में कांवड़ यात्रा के दौरान खाद्य पदार्थों के दाम निर्धारित कर दिए गए हैं। जिसके अंतर्गत चाय, समोसा, जूस, खाने की थाली और फल सहित अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुओं की सूची बनाई गई है।

सूची के मुताबिक एक कप चाय ₹10, एक समोसा ₹10, ब्रेड पकोड़ा दो पीस ₹20, जलेबी 1 किलो ₹120, खाना प्रत्येक थाली सामान्य 60 रुपए, कढ़ी चावल प्रति प्लेट ₹30, बेसन का लड्डू एक पीस ₹10, पूरी सब्जी चार पूरी व सब्जी ₹30, सादा घेवर 1 किलो ₹280, मावा घेवर 1 किलो₹300, दूध ₹60 लीटर, मौसमी जूस छोटा गिलास ₹25, मौसमी जूस बड़ा गिलास ₹50, अनार जूस छोटा गिलास ₹50, अनार जूस बड़ा गिलास ₹80, लस्सी छोटा गिलास ₹30 और लस्सी बड़ा गिलास ₹50 में बेचा जा सकेगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top