कांवड़ यात्रा 2025- पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल- ड्रोन से....

कांवड़ यात्रा 2025- पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल- ड्रोन से....

सहारनपुर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 को लेकर चल रही तैयारियों के अंतर्गत जनपद में सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। सुरक्षा, यातायात और कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने आगामी 11 जुलाई से आरंभ हो रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 को लेकर पब्लिक से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की संदिग्ध दिखाई देने वाली गतिविधि की बाबत तुरंत पुलिस को सूचना दें, जिससे श्रावण मास की कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सकेगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि 11 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक जनपद में सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है, क्योंकि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों शिव भक्त कांवड़िया जनपद से होकर गुजरेंगे। इसलिए सुरक्षा, यातायात और कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है।

उन्होंने बताया है कि पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है और रूट मार्च, ड्रोन से निगरानी और अन्य सुरक्षा के उपाय सख्ती के साथ लागू किए गए हैं।

उन्होंने बताया है कि प्रशासन कांवड़ियों के विश्राम स्थलों की निगरानी करेगा, मेडिकल सुविधाएं और रूट पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

उन्होंने बताया है कि पुलिस विभाग ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर जनपद के संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली है और अब इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस पर तैनात किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top