कांवड़ यात्रा 2025- शाहदरा से हरिद्वार तक कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन

कांवड़ यात्रा 2025- शाहदरा से हरिद्वार तक कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही आरंभ हो चुकी कांवड़ यात्रा- 2025 के अंतर्गत रेलवे विभाग ने भी कावड़ियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। मेरठ और मुजफ्फरनगर होते हुए शाहदरा से हरिद्वार तक कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा।

शुक्रवार को आरंभ हुए श्रावण मास के साथ ही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा 2025 का विधिवत रूप से आगाज हो चुका है। कांवड़ यात्रा के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभाग अपने-अपने स्तर से तैयारी में लगे हुए हैं ‌

इस बीच रेलवे विभाग ने भी कांवड़ियों के अलावा अन्य लोगों के हरिद्वार आवागमन के लिए बढ़ते यात्रियों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

राजधानी दिल्ली के शाहदरा से संचालित की जाने वाली यह कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन मेरठ और मुजफ्फरनगर से होते हुए संचालित की जाएगी। कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन से मेरठ मुजफ्फरनगर और आसपास के श्रद्धालुओं को हरिद्वार आने-जाने में राहत मिलेगी।

यह ट्रेन मेरठ स्टेशन पर हरिद्वार जाने के लिए रात 11:52 पर आएगी, इसके बाद वापसी में हरिद्वार से मेरठ जंक्शन पर शाम 6:48 पर कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन का आगमन होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top