कांवड़ यात्रा 2025- DM व SSP ने बॉर्डर पर कांवड़ियों का किया स्वागत

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अधिकारियों के साथ उत्तराखंड बॉर्डर तक कांवड़ यात्रा मार्ग निरीक्षण किया और पुरकाजी बॉर्डर पर बने कंट्रोल रूम पर जनपद आगमन पर कांवड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

शनिवार को आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 को सकुशल संपन्न कराने, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अंतर्जनपदीय बॉर्डर पुरकाजी चैकपोस्ट पर बनाए गए कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कांवड़ मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज को चेक किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि कैमरों पर सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे सतर्क दृष्टि रखते हुए निगरानी की जाएं और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा वाहन दिखाई देने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाऐ।

उन्होंने कहा कि यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर उन्हें जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा मेले को लेकर उत्तराखंड पुलिस के साथ समन्वय बनाए रखें और आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहे।
इसके बाद जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम पर लगे पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से शिव भक्त श्रद्धालुओं का जनपद आगमन पर स्वागत किया और उनकी हर संभव सहायता हेतु उन्हें आश्वस्त किया।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर पंचायत पुरकाजी के अध्यक्ष जहीर फारूकी एवं समस्त पुरकाजी वासियों का कांवड़ यात्रा के दौरान किए जा रहे सहयोग को लेकर आभार व्यक्त किया।
जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हाइवे स्थित पुरकाजी, छपार, नई मंडी मंसूरपुर और खतौली थाना क्षेत्र के कांवड़ मार्गों का भ्रमण कर कांवड़ यात्रा के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा एवं सुगमता के लिए की गई बैरियर व्यवस्था की जांच की और ड्यूटी पॉइंट पर तैनात पुलिस बल को विशेष सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, डायवर्सन प्लान को कड़ाई से लागू करते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा शिवभक्त श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से वार्ता कर उनकी कुशलता पूछी और बताया कि महत्वपूर्ण फोन नंबर हाईवे पर थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद अंकित किए गए हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उक्त नंबरों के अलावा डायल 112 पर कॉल करें। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा तत्काल आपकी सहायता की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस पब्लिक की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक क्राइम इंदू सिद्धार्थ, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे सहित पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।