सिवाया टोल प्लाजा पर कांवड़ियों का कब्जा- भीड़ के कारण सभी.....

मेरठ। टोल प्लाजा पर कांवड़ियों का कब्जा होने की वजह से टोल को अब फ्री डिक्लेयर कर दिया गया है। अत्यधिक भीड़ के कारण टोल प्लाजा की सभी दर्जन पर लेन बंद कर दी गई है।
रविवार को श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 के अंतर्गत उत्तराखंड के हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों का दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर कांवड़ियों का कब्जा हो गया है। टोल प्लाजा पर कांवड़ियों की अत्यधिक भीड़ के कारण सभी 12 लेन बंद कर दी गई है।
रात में यात्रा करने वाले कांवड़ियों ने टोल प्लाजा पर अपना डेरा डाल दिया है जो अब दिन छिपने के बाद ही यहां से अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे। पिछले कई दिनों से टोल प्लाजा पर बन रही जाम की स्थिति को देखते हुए टोल प्रशासन ने आज टोल फ्री करने का ऐलान कर दिया है।
कांवड़ यात्रा के चलते पिछले कई दिन से ट्रैफिक प्रभावित हो रहा था। कांवड़ लेने जा रहे शिव भक्तों के साथ ही गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों की संख्या भी हाईवे पर अच्छी खासी दिखाई दे रही थी, जिस कारण टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लाइन देखने को मिल रही थी।
जैसे ही कांवड़ियों का सैलाब मेरठ मुजफ्फरनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमडा वैसे ही टोल प्रशासन ने प्लाजा को टोल फ्री करने का ऐलान कर दिया