पत्रकार मर्डर कांड- एक एक लाख के इनामी दो शूटर भाई ढेर- STF.....

सीतापुर। पत्रकार का मर्डर करने के बाद से फरार चल रहे एक-एक लाख रुपए के इनामी दो शूटर भाइयों को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है। एसटीएफ और पुलिस टीम को दोनों शूटर भाइयों की बाबत इलाके में मूवमेंट की सूचना मिली थी, रोकने की कोशिश के दौरान फायरिंग करके भाग रहे दोनों शूटर भाइयों को जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली लग गई। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया है कि सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड के दो शूटरों के इलाके में मूवमेंट की सूचना एसटीएफ और पुलिस को मिली थी, उस समय दोनों टीमें पिसावा इलाके में चेकिंग कर रही थी।
उन्होंने बताया है कि इस दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे दोनों शूटरों को चेकिंग कर रही टीम द्वारा रोकने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों शूटर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में जब गोलियां चलाई तो वह दोनों शूटरों को जाकर लग गई। लहू लुहान होकर जमीन पर गिरे दोनों बदमाशों को ट्रीटमेंट के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि बदमाशों की पहचान मिश्रिख थाना क्षेत्र के अटवां गांव के रहने वाले राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील खान के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया है कि दोनों शूटर भाइयों की मां हिंदू जबकि बाप मुस्लिम है। दोनों शूटरों के ऊपर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि दोनों भाइयों ने हाइवे पर 8 मार्च को पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की बाइक रोककर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया था। उसी समय से पुलिस दोनों शूटरों की तलाश में जुटी हुई थी।