मुत्ताकी के स्वागत के लिए जावेद अख्तर ने की दारुल उलूम की खूब..

मुत्ताकी के स्वागत के लिए जावेद अख्तर ने की दारुल उलूम की खूब..

मुंबई। बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के भारत में हुए भव्य सम्मान और स्वागत की आलोचना करते हुए दारुल उलूम देवबंद के प्रति भी गहरी नाराजगी जताई है।

बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर ने भारत आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी को देश में दिए गए भव्य सम्मान और उनके स्वागत की आलोचना करते हुए कहा है कि दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी समूह तालिबान के प्रतिनिधि को दिए गए सम्मान से मेरा सिर शर्म से झुक गया है।

गीतकार जावेद अख्तर ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद स्थित दारुल उलूम की भी अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के स्वागत की आलोचना करते हुए कहा कि दारुल उलूम ने जो सम्मान अफगानी विदेश मंत्री को दिया है, वह मेरी नजर में पूरी तरह से गलत है।

जावेद अख्तर ने कहा है कि दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी समूह में शामिल तालिबान के प्रतिनिधि को दारुल उलूम के मंच पर बोलने का मौका दिया गया, इस सम्मान को देखकर मेरा सिर शर्म से झुक गया है।

उन्होंने कहा है कि तालिबान के प्रतिनिधि को मंच पर बोलने का मौका दिए जाने को लेकर दारुल उलूम को भी शर्म आनी चाहिए।

उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान ने लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंध लगाया है जो उनकी महिलाओं के नफरत को उजागर करती है।

Next Story
epmty
epmty
Top