लव मैरिज को लेकर गांव जसोई बवाल- 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। लव मैरिज के मामले को लेकर थाना तितावी क्षेत्र के गांव जसोई में 2 दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष की वारदात में जानलेवा हमला करने का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी फुगाना रूपाली राय और थाना अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में जनपद की थाना तितावी पुलिस की मिशन शक्ति टीम की महिला सब इंस्पेक्टर रेनू चौधरी, सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश भास्कर, सब इंस्पेक्टर दीपक, महिला कांस्टेबल निशु, महिला कांस्टेबल पूजा और कांस्टेबल इमरत ने बीते दिन गांव जसोई में हुई दो पक्षों के बीच संघर्ष की घटना में जानलेवा हमला करने का प्रयास करने वाले बकार पुत्र नसीम अल्वी, नईम पुत्र नसीम अल्वी तथा नसीम अल्वी पुत्र सलीम को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि तितावी थाना क्षेत्र के गांव जसोई में बीते दिन दो समुदाय के बीच प्रेम विवाह को लेकर जमकर मारपीट हुई थी। इस घटना में घायल हुए एक युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के संबंध में थाना तितावी पर आरोपियों के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जानलेवा हमला करके फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। मिशन शक्ति टीम ने युवक पर जान लेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को आज लाटियान पेट्रोल पंप के सामने से गिरफ्तार किया है।
पुलिस का कहना है कि अरेस्ट किए गए आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।