जरांगे को फटकार-3 बजे तक मैदान खाली नहीं तो कार्यवाही को रहे तैयार

मुंबई। मराठा समुदाय को आरक्षण की डिमांड को लेकर आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे को आमरण अनशन जारी रखने पर अदालत ने कड़ी फटकार लगाते हुए अपराह्न 3:00 बजे तक आजाद मैदान खाली करने का आदेश दिया है।
मंगलवार को मराठा समुदाय को आरक्षण की डिमांड को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे पर कोर्ट की अवमानना, कठोर जुर्माना तथा अन्य कार्यवाहियों की तलवार लटक गई है।
मुंबई हाईकोर्ट ने आजाद मैदान में आमरण अनशन जारी रखने को लेकर मराठा आंदोलन के नेता मनोज जरांगे को कड़ी फटकार लगाते हुए अपराह्न 3:00 बजे तक आजाद मैदान खाली करने का आदेश दिया है।
एक्टिंग चीफ जस्टिस श्री चंद्रशेखर और जस्टिस आरती साठे की बेंच ने कहा है कि अगर 3:00 बजे तक आजाद मैदान खाली नहीं हुआ तो प्रदर्शनकारियों पर कठोर जुर्माना, अदालत की अवमानना की कार्रवाई तथा अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एसीजे ने कहा है कि आप किसी हाईकोर्ट के जस्टिस को पैदल चलकर अदालत पहुंचने पर सिर्फ इसलिए मजबूर नहीं कर सकते, क्योंकि आपके प्रदर्शनकारी सड़क पर नाच रहे थे। हम राज्य सरकार से भी यह बात जानना चाहते हैं कि आखिर वह क्या कर रही थी?