24 घंटे तक लगातार होगा संगमेश्वर महादेव का जलाभिषेक

कुरुक्षेत्र। समापन मास की तरफ बढ़ रहे श्रावण के तकरीबन अंतिम दिन 1000 साल से ज्यादा पुराने संगमेश्वर महादेव मंदिर अरुण आए में 24 घंटे गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक होता रहेगा। इस दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भी अपने आराध्य को गंगाजल अर्पित कर सकेंगे।
शुक्रवार से कुरुक्षेत्र के 1000 साल से ज्यादा पुराने संगमेश्वर महादेव मंदिर अरूणाय में 24 घंटे गंगा जल से शिवलिंग का अभिषेक शुरू हो गया है।
इसके लिए मंदिर में आधुनिक टैंक सिस्टम लगाया गया है, जिसके तहत 1500 -1500 लीटर के दो टैंक मंदिर के द्वार पर स्थापित किए गए हैं, इन टैंकों के अलावा 1000 लीटर की क्षमता वाला गंगाजल टैंक भी अलग से रखा गया है।
इस टैंक के माध्यम से शिवलिंग पर 24 घंटे तक लगातार गंगाजल की धार बनी रहेगी। जल की आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखने के लिए टैकों में जल की मात्रा नापने के लिए भी एक सिस्टम लगाया गया है, जैसे ही टेंक में गंगाजल की कमी आएगी वैसे ही सिस्टम अलर्ट कर देगा।
उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार के हर की पौड़ी से लाया गया गंगाजल इन टैंकों में डाला गया है, गंगाजल लाने के लिए अलग से भी गाड़ी की व्यवस्था श्रद्धालुओं की ओर से की गई है। हरिद्वार से जल लाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है।