जडेजा एवं पथिराना इंस्टाग्राम से अपना अकाउंट लेकर हुए गायब- सीएसके..

जडेजा एवं पथिराना इंस्टाग्राम से अपना अकाउंट लेकर हुए गायब- सीएसके..
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेट फार्म में शामिल हो चुके इंस्टाग्राम से इंडियन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और श्रीलंकाई गेंदबाज पथिराना अपना अकाउंट लेकर गायब हो गए हैं, दोनों के अकाउंट डीएक्टिवेट होने से सीएसके फैंस में हड़कंप मच गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग टीम चेन्नई सुपर किंग्स के दो अहम खिलाड़ियों ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एवं तेज गेंदबाज मधिशा पथिराना के इंस्टाग्राम से अकाउंट अचानक गायब हो गए हैं, जिससे सीएसके के प्रशंसकों के बीच हलचल मच गई है। दोनों खिलाड़ियों ने लगभग एक ही समय पर इंस्टाग्राम से अपने अकाउंट डीएक्टिवेट किए हैं, जिससे सोशल मीडिया पर शुरू हुई सवालों की बौछार के बीच सीएसके फैंस सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि आखिर सीएसके में क्या चल रहा है?


इस बीच जानकारी मिल रही है कि चेन्नई सुपर किंग अपने सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड करने पर विचार कर रही है, जिससे सलामी बल्लेबाज एवं विकेटकीपर संजू सैमसन को सीएसटी में लाया जा सके।

जानकारों का कहना है कि अगर यह सौदा पक्का होता है तो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 16 साल बाद फिर से उसे टीम के साथ जुड़ जाएंगे जहां से वर्ष 2008 में ऑलराउंडर ने अपना आईपीएल करियर शुरू किया था।

बताया जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम लंबे समय से एक अनुभवी भारतीय स्पिनर की तलाश कर रही है, इसलिए उन्होंने रविंद्र जडेजा को संजू सैमसन के बदले में प्रस्तावित किया था। उधर सीएसके भी इस सौदे में दिलचस्पी दिखा रही है क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी के बाद सीएसटी को एक नए भारतीय कप्तान और विकेटकीपर की जरूरत है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top