सनातन पर जुबानी हमलों के विरोध में जडा स्वामी प्रसाद को थप्पड़

सनातन पर जुबानी हमलों के विरोध में जडा स्वामी प्रसाद को थप्पड़

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य पर किए गए हमले को लेकर पकड़े गए आरोपी ने कहा है कि सनातन पर पूर्व मंत्री की ओर से किये जा रहे जुबानी हमलों के विरोध में यह अटैक किया गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ब्राह्मणों को लगातार गाली देते हैं।

बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक ने खुद को करणी सेना से जुदा होना बताते हुए कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार सनातन पर हमले करते हुए ब्राह्मण जाति को कई बार गालियां दी गई है।

स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार सनातन धर्म के साथ भगवान राम के खिलाफ बोलते हैं, इसलिए स्वामी प्रसाद के ऊपर हमला किया गया है।

उधर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर कहा है कि करणी सेना के नाम पर कुछ कीड़े मकोड़े योगी सरकार की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं, गूंगी, बहरी और अंधी बनकर सरकार सारे तमाशे को देख रही है।

उन्होंने कहा है कि मेरे ऊपर यह हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ है जो इस बात को दर्शाता है कि गुंडे माफिया कितने बेखौफ होकर घूम रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top