दारू एवं बिल्डर्स कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी का छापा- मचा हड़कंप

दारू एवं बिल्डर्स कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी का छापा- मचा हड़कंप
  • whatsapp
  • Telegram

देहरादून। राजधानी के कई स्थानों पर बिल्डर्स एवं दारू कारोबारियों के ठिकानों पर पड़े आईटी के छापे से अन्य कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। आयकर विभाग की टीमें शहर के बड़े बिल्डर्स एवं दारू कारोबारियों के ठिकानों पर जांच कर रही है।

बुधवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कई स्थानों पर आयकर विभाग की टीमों ने बिल्डर्स एवं दारू कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही शुरू की है।

राजधानी दिल्ली से चलकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंची आयकर विभाग के अधिकारियों की टीमों ने शहर के बड़े बिल्डर्स में शामिल कमल अरोड़ा, राकेश बत्ता, इंद्र खत्री कशिगा स्कूल संचालक रमेश बत्ता के अलावा दारू कारोबारी प्रदीप वालिया और कमल अरोड़ा के ठिकानों की घेराबंदी करते हुए वहां पर मिले दस्तावेजों की जांच शुरू कर रखी है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम की ओर से यह छापा मार कार्यवाही करोड़ों रुपए के अघोषित लेनदेन की जानकारी के बाद अंजाम दी गई है। आयकर विभाग की टीमें शहर के एमकेपी रोड, द्वारका स्टोर क्षेत्र और राजपुर रोड पर स्थित बिल्डरों एवं शराब कारोबारियों के ठिकानों को सुरक्षा के घेरे में लेकर खंगाल रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top