इजराइल का हमला जारी- अब ईरान की मिसाइल फैक्ट्री पर अटैक

इजराइल का हमला जारी- अब ईरान की मिसाइल फैक्ट्री पर अटैक

तेहरान। ईरान के साथ पिछले 10 दिनों से लगातार चल रहे संघर्ष में इसराइल ने अब एक बार फिर से ईरान के शाहरुद में हमला किया है। इजरायल ने विमानों के जरिए ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल का इंजन बनाने वाली फैक्ट्री पर बमबारी की है। इसके अलावा ईरान के तीन अन्य शहरों में भी इजरायल द्वारा एयर स्ट्राइक की गई है।

इसराइल ने इराक के साथ चल रहे संघर्ष में अपने हमले जारी रखते हुए रविवार की देर रात ईरान पर किए गए अटैक में शाहरुद में बैलिस्टिक मिसाइल का इंजन बनाने वाली फैक्ट्री पर बमबारी की है।


इसराइल से तकरीबन 2000 किलोमीटर दूर शहर में स्थित शाहरुद में बैलिस्टिक मिसाइल के इंजन बनाने वाली फैक्ट्री पर किए इस हमले में कई मशीन और जरूरी उपकरण बुरी तरह से तबाह हो गए हैं।

मिसाइल फैक्ट्री पर किए गए इस हमले के अलावा इसराइल ने ईरान के तेहरान, केरमांशाह और हमादान शहरों में भी एयर स्ट्राइक की है।

Next Story
epmty
epmty
Top