ईरान के परमाणु रिएक्टर पर इजराइल का हमला- ईरान ने स्टॉक एक्सचेंज....

ईरान के परमाणु रिएक्टर पर इजराइल का हमला- ईरान ने स्टॉक एक्सचेंज....

तेहरान। इजरायल की ओर से ईरान के भीतर अराक हैवी वाॅटर रिएक्टर पर अटैक किया गया है। हमले के बाद हुए नुकसान की समुचित जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन इजरायल ने अपने दो शहरों के लोगों को इलाका खाली करने की वार्निंग जारी की है। इस बीच ईरान की ओर से इजरायल के स्टॉक एक्सचेंज एवं अस्पताल पर अटैक करते हुए दोनों को उड़ा दिया है।

बृहस्पतिवार को भी इसराइल और ईरान के बीच चल रही जंग जोर-जोर के साथ जारी है। जंग के सातवें दिन इसराइल ने इराक के परमाणु रिएक्टर पर हमला कर दिया है। अराक हेवी वॉटर रिएक्टर पर हुए हमले के बाद नुकसान की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।


लेकिन कुछ घंटे पहले ही इजरायल की सेना ने अराक और खोंडब शहर के लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी जारी की थी।

बताया जा रहा है कि इराक में हैवी वाटर रिएक्टर ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और अराक में ही बड़े पैमाने पर इजरायल द्वारा हथियारों का उत्पादन किया जाता है।

ईरान ने इसराइल के इस हमले के जवाब में उसके चार शहरों तेल अवीव, बीर्शेबा, रमतगण और होलोन पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए 30 मिसाइल दागी है।

इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान की ओर से दागी गई सात मिसाइलों को इजरायली डिफेंस सिस्टम रोकने में नाकाम रहा है, जिसके चलते इस हमले में 176 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 6 लोगों की हालत मरणासन्न होना बताई जा रही है।

इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान अब जानबूझकर इसराइल के नागरिकों एवं हॉस्पिटलों को अपना निशाना बना रहा है।

उन्होंने कहा है कि इजराइल इन हमलों का जवाब देते हुए नुकसान का बदला जरूर लेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top