ईद के जुलूस में भगवा ध्वज पर लिखा इस्लाम- डीजे पर पाक आर्मी के गाने

खंडवा। ईद उल मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस में भगवा ध्वज पर काले रंग से इस्लाम जिंदाबाद लिखा गया और इस दौरान तालिबानी झंडे भी फहरायें गए। घटना को लेकर सीएसपी और एसडीएम के सम्मुख हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने गहरा विरोध दर्ज कराया है।
मध्य प्रदेश के खंडवा में शुक्रवार को निकाले गए ईद उल मिलादुन नबी के जुलूस में दूसरे समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत करने का मामला सामने आया है।
हिंदूवादी संगठनों की ओर से लगाएं गए आरोपों में कहा गया है कि ईद उल मिलादुन्नबी के जुलूस में भगवा ध्वज पर काले रंग से इस्लाम जिंदाबाद लिखा गया और इस दौरान तालिबानी झंडा फहराएं गए। जुलूस में बज रहे डीजे पर पाक आर्मी के गाने भी बजाएं गए।

यह भी आरोप है कि जलूस के गणेश पंडालों के पास से गुजरते समय वहां रुककर आतिशबाजी की गई और जलेबी चौक क्षेत्र के कलन्नगंज का नाम बदलकर कलन्न अली गंज करना बताया गया।
मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन से जुड़े लोग कोतवाली पहुंचे और वहां पर हंगामा करते हुए सीएसपी अभिनव बारंगे और एसडीएम बजरंग बहादुर के सामने अपना विरोध दर्ज कराया।
हंगामे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।