श्रीखंड यात्रा पर 70 किलोमीटर नंगे पांव पैदल चली ईशानी के पैरों में.

शिमला। श्रीखंड की यात्रा पर नंगे पांव 70 किलोमीटर माइनस 5 से 15 डिग्री टेंपरेचर के बीच बहते पानी, चट्टानों एवं ग्लेशियर से होकर गुजरने वाली ईशानी ठाकुर के पैरों पर छाला तक नहीं है।
हिमाचल प्रदेश के कल्लू की रहने ईशानी ठाकुर ने दोनों तरफ से नंगे पांव 70 किलोमीटर पैदल चलते हुए श्रीखंड की यात्रा संपूर्ण की है। माइनस 5 से 15 डिग्री टेंपरेचर के बीच बहते पानी, चट्टानों एवं ग्लेशियर से होकर गुजरने वाले रास्तों को ईशानी ठाकुर ने बिना थके हारे पूरा कर लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है।

बताया जा रहा है कि कुल्लू जनपद के निरमंड के बागीपुल इलाके की रहने वाली 28 वर्षीय ईशानी ठाकुर ने सातवीं मर्तबा 70 किलोमीटर की यात्रा नंगे पैर कंप्लीट की है।

पहली मर्तबा ईशानी ठाकुर वर्ष 2017 में नंगे पांव श्रीखंड की यात्रा पर गई थी,इसके बाद कोरोना काल के दौरान वर्ष 2020 और 2021 में 2 साल तक यात्रा नहीं करने वाली ईशानी ठाकुर हर साल पैदल ही श्रीखंड की यात्रा को नंगे पैर कंप्लीट कर रही है। लोग इसे ईशानी ठाकुर की आस्था और जज्बे का परिणाम बता रहे हैं।