मयखाना बने दफ्तर में सिंचाई विभाग कर्मियों के ठुमके- सिर पर रखकर..

मयखाना बने दफ्तर में सिंचाई विभाग कर्मियों के ठुमके- सिर पर रखकर..

मेरठ। मयखाना बनाते हुए सिंचाई कर्मियों ने दफ्तर के भीतर खूब ठुमके लगाए। दारु पीने के बाद गिलास को सिर पर रखकर कर्मचारी इतनी बुरी तरह नाचे कि अब मामले की जांच शुरू हो गई है। चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारियों ने भी दारूबाज कर्मियों पर अपने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला आयोग को अपना लेटर भेजा है।

रविवार को दफ्तर के भीतर कर्मचारियों द्वारा दारू के पैग हलक में उतारने के बाद गिलास को सिर पर रखकर नाचने का वीडियो वायरल हो रहा है।

महानगर के खैर नगर स्थित लघु सिंचाई विभाग के मंडलीय दफ्तर का होना बताए जा रहे 29 सेकंड के वीडियो में 5-6 कर्मचारी दफ्तर में दारु पीने के बाद फुल मस्ती में डूबकर गिलास को सिर पर रखकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वायरल हो वीडियो में तबीयत रंगीन करने को गिलास में भरी शराब को कर्मचारी अपने सिर पर रखे हुए हैं, जबकि एक कर्मचारी बिना किसी संकोच के दारू को अपने हलक के नीचे उतारता नजर आ रहा है।

विभाग के एक कर्मचारी ने अधिशासी अभियंता को दी गई जानकारी में बताया है कि शाम 5:00 बजे के बाद दफ्तर मयखाने में तब्दील हो जाता है और इस दौरान तरह-तरह की गतिविधियां होती है।

अधिशासी अभियंता हरिओम सिंह ने वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू करा दी है।

उधर कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारियों ने महिला आयोग में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया है कि दफ्तर के कुछ कर्मचारियों ने गैंग बना रखा है जो उनका मानसिक तौर पर उत्पीड़न करते हैं।

आरोप है कि महिलाओं को जबरन देर तक दफ्तर के भीतर रोक कर रखा जाता है और विरोध करने पर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकीं दी जाती है।

अधिशासी अभियंता ने बताया है कि वीडियो में दिखाई दे रहे कर्मचारियों की पहचान की जा रही है, सोमवार तक जांच पूरी होने के बाद दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top