ईरान के विदेश मंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप को दी वॉर्निंग- बोले खामेनेई....

ईरान के विदेश मंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप को दी वॉर्निंग- बोले खामेनेई....

नई दिल्ली‌। ईरान के विदेश मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति को वार्निंग देते हुए कहा है कि वह ईरान के सुप्रीम लीडर के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना बंद करें। अमेरिकी राष्ट्रपति का यह रवैया ईरान के सुप्रीम लीडर ही नहीं बल्कि उनके लाखों समर्थकों का अपमान करता है।

रविवार को ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह ईरान के साथ कोई समझौता करना चाहते हैं तो उन्हें अपनी भाषा में बदलाव लाना होगा।

उन्होंने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना बंद करें।

सोशल मीडिया पर ईरानी विदेश मंत्री ने लिखा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह रवैया ना केवल खामेनेई बल्कि उनके लाखों समर्थकों का अपमान है।

ईरान के विदेश मंत्री का यह दो टूक बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि खामेनेई को उन्होंने मरने से बचाया अन्यथा उनकी बहुत बुरी मौत होती।

Next Story
epmty
epmty
Top