ईरान का जंग का ऐलान- इसराइल पर शुरू किये मिसाइल हमले

नई दिल्ली। ईरान ने जंग का ऐलान करते हुए इजराइल पर मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने कहा है कि इरान की ओर से यहूदी शासन पर कोई दया नहीं दिखाई जाएगी।

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई ने मंगलवार की देर रात सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर इसराइल के साथ खुली जंग का एलान करते हुए लिखा है कि जंग शुरू होती है, हम आतंकी यहूदी शासन को कड़ा जवाब देंगे और उनके ऊपर किसी प्रकार की कोई दया नहीं दिखाएंगे।

अयातुल्ला खामनेई के इस ऐलान के बाद ईरान ने इसराइल के ऊपर ताबड़तोड़ दो दर्जन से अधिक यानी 25 मिसाइलें दागी है।
ईरान और इजरायल के बीच पांच दिनों से जारी इस संघर्ष के बीच अब अयातुल्ला खामनेई की ओर से की गई पोस्ट को इसराइल के साथ ईरान की खुली जंग का आधिकारिक ऐलान माना जा रहा है।

यानी अब इसे संघर्ष की बजाय खुले तौर पर ईरान और इजरायल के बीच जंग कहा जा सकता है।
मिल रही खबरों में कहा जा रहा है कि जल्द कि अमेरिका भी अब ईरान और इजरायल की जंग में शामिल हो सकता है।