मौत को दावत-चलती कार की छत एवं बाइक पर फोड़े पटाखे- गेट पर लटक..

मंदसौर। दीपावली का धूम धड़ाका करने को उद्दंडता पर उतरे लोगों ने मौत को भी खुलेआम दावत दी। एक महापुरुष ने चलती कार की छत पर स्काई शॉट रखकर पटाखे फोड़े तो दूसरे सज्जन ने चलती बाइक पर पटाखों का बॉक्स हाथ में लेकर उसमें भरे पटाखे आसमान की तरफ छोड़ें।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जो लोगों को बहुत कुछ सोचने समझने पर मजबूर कर रहे हैं। मंदसौर में पिपलिया मंडी से मनासा रोड पर फर्राटा भर रही गाड़ी की छत पर युवकों ने पटाखे फोड़े। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक चलती कार का एक युवक ने गेट खोला और फिर स्काई शॉट पटाखा गाड़ी की छत पर रखा और उसमें आग लगा दी।
इस दौरान दूसरा युवक गाड़ी सड़क पर दौड़ाता रहा, कर के पीछे चल रही बाइक पर बैठे युवकों ने इसका वीडियो बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव के मुताबिक फिलहाल पुलिस कार के नंबर के आधार पर मौत को दावत देने वाले युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इसके अलावा मुरैना के नेशनल हाईवे 44 पर भी ऐसा ही एक दूसरा नजारा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो में एक युवक चलती कार का गेट खोलकर उस पर खड़ा दिखाई दे रहा है।
हाईवे पर तेजी के साथ दौड़ रही कार के दरवाजे को एक हाथ से पकड़कर युवक दूसरे हाथ से कार की छत पर रखा पटाखा फोड़ता है।
इस वीडियो को हनी जैन नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल किया गया है। बमनोर थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव का कहना है कि हमारे पास भी स्टंट का एक वीडियो आया है, इसमें दिखाई दे रही मारुति स्विफ्ट कार के नंबर के आधार पर युवकों को दबोचने की कोशिश की जा रही है।
शाजापुर में इससे भी बढ़कर अंजाम दिए गए कारनामे में दो बाइक पर सवार होकर 6 युवक पटाखों का बॉक्स लेकर जा रहे हैं। एक बाइक पर बीच में बैठे शख्स ने हाथ में पटाखे का बॉक्स लिया और उसे अपने कंधे पर उठा लिया। इस दौरान बाॅक्स से फुटकर पटाखे आसमान की तरफ जाते देख रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में युवक बाइक पर स्टंट के जलवे भी बिखेर रहे हैं।
थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया है कि वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।