पाक एजेंसी ISI को सूचना देने वाले मंगत को इंटेलीजेंस ने किया अरेस्ट

पाक एजेंसी ISI को सूचना देने वाले मंगत को इंटेलीजेंस ने किया अरेस्ट

अलवर। राजस्थान इंटेलिजेंस को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने अलवर जिले के गोविंदगढ़ क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी कर रहा था। आरोपी का नाम मंगत सिंह है। जांच में सामने आया है कि वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर से संपर्क में था और देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां साझा करता था।

राजस्थान इंटेलिजेंस (CID) ने शुक्रवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर अलवर के गोविंदगढ़ इलाके में छापेमारी की और वहां से मंगत सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ कि मंगत सिंह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था। पुलिस के अनुसार, आरोपी को एक पाकिस्तानी महिला हैंडलर ने अपने जाल में फंसाया था, जिसने खुद को “आयशा शर्मा” नाम से भारतीय नागरिक बताकर संपर्क किया। धीरे-धीरे उसने मंगत सिंह से सेना और सुरक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़ी जानकारियां हासिल करनी शुरू कर दीं। बताया जा रहा है कि बदले में उसे पैसे और गिफ्ट्स का लालच दिया गया था।

राजस्थान इंटेलिजेंस ने आरोपी के खिलाफ Official Secrets Act, 1923 के तहत मामला दर्ज किया है। यह कानून देश की सुरक्षा और संवेदनशील सूचनाओं के लीक होने से संबंधित अपराधों पर कार्रवाई के लिए बनाया गया है। आरोपी को जयपुर के स्पेशल पुलिस स्टेशन (इंटेलिजेंस) में दर्ज मुकदमे के तहत गिरफ्तार किया गया है। टीम ने उसके मोबाइल फोन, सोशल मीडिया चैट, बैंक लेनदेन और कॉल रिकॉर्ड्स को जब्त कर लिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने कौन-कौन सी जानकारियां साझा कीं।

पूछताछ के दौरान मंगत सिंह ने स्वीकार किया कि वह अलवर और आसपास के सैन्य क्षेत्रों से संबंधित गतिविधियों की जानकारी महिला एजेंट को देता था। यह जानकारी वह तस्वीरों, वॉइस नोट्स और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए साझा करता था। इंटेलिजेंस अधिकारियों का कहना है कि उसकी गतिविधियों पर पिछले कुछ हफ्तों से निगरानी रखी जा रही थी। आरोपी के मोबाइल से कई संवेदनशील दस्तावेज और फोटो भी बरामद किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top