हिदायत- चुपचाप सुन पुजारी- हनुमान चालीसा की आवाज नहीं..

हिदायत- चुपचाप सुन पुजारी- हनुमान चालीसा की आवाज नहीं..

वाराणसी। प्राचीन हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने को लेकर विवाद हो गया, मामले का सीसीटीवी फुटेज वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी बाप बेटे को अरेस्ट कर लिया है।

वाराणसी के मदनपुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में सवेरे के समय हनुमान चालीसा का पाठ बजाया जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान अब्दुल नासिर अपने बेटे को साथ लेकर मंदिर पर पहुंचा और वहां मिले पुजारी को हिदायत देते हुए दो टूक कहा कि यह लाउडस्पीकर तुरंत बंद कर दे, इसकी आवाज कानों तक नहीं सुनाई देनी चाहिए।


आरोप है कि इसके बाद दोनों गाली गलौज करने लगे, इसी दौरान सड़क से गुजर रहे लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने भी बाप बेटे की हिदायत का विरोध करते हुए कहा कि आखिर क्यों बंद किया जाए?

तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। इसी दौरान इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके चलते तुरंत हरकत में आई पुलिस ने मंदिर के पुजारी संजय प्रजापति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए अब्दुल नासिर और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top