टोल शुल्क के बदले टोलकर्मी को जड़े तमाचे-थप्पड़बाज सिपाही लाइन हाजिर

टोल शुल्क के बदले टोलकर्मी को जड़े तमाचे-थप्पड़बाज सिपाही लाइन हाजिर
  • whatsapp
  • Telegram

जालौर। भारत माला टोल प्लाजा पर टोल शुल्क के बदले कांस्टेबल ने टोल कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए थप्पड़बाज कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी द्वारा एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसी महीने की 12 जुलाई का होना बताई जा रहे वीडियो के मुताबिक तकरीबन दोपहर के समय सायला थाने में तैनात कांस्टेबल घेवरचंद निजी कार में सवार होकर भारत माला एक्सप्रेस से होते हुए जोधपुर से चलकर सायला आ रहा था।


इसी दौरान सायला थाना क्षेत्र में स्थित सांगाणा में स्थापित भारत माला टोल प्लाजा पर निजी गाड़ी देखकर टोल कर्मियों ने कांस्टेबल से टोल मांग लिया।

इसे लेकर कांस्टेबल का टोल कर्मियों के साथ विवाद हो गया। मामला इस मुकाम तक पहुंचा कि तमतमाते हुए गाड़ी से उतरे कांस्टेबल ने टोल मांगने वाले कर्मचारी का गला पकड़ लिया और उसके गाल पर तमाचा जड़ दिया। टोल प्लाजा पर लगे तीसरी आंख के रूप में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई, हालांकि इस मामले को लेकर टोल कर्मियों की ओर से पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।

लेकिन बीते दिन घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक जालौर ज्ञानचंद यादव ने मामले का संज्ञान लेते हुए कांस्टेबल घेवरचंद को लाइन हाजिर कर दिया है।उन्होंने मामले की जांच भी शुरू करा दी है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top