पटाखा बाजार में आतिशबाजी के बजाय चले लात घूंसे- पिस्टल भी लहराई

प्रयागराज। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पटाखा बाजार में आतिशबाजी की बिक्री के बजाय युवकों में मारपीट होने से जमकर लात घूंसे चले, इस दौरान एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया, जिससे पटाखा बाजार में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान हनक दिखाने के लिए लाइसेंसी पिस्टल भी निकाली गई।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर बाजार में जमकर हुई मारपीट का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे प्रयागराज के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पटाखा बाजार का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र में यात्रिक होटल के सामने पटाखा बाजार में सोमवार की देर रात किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद युवकों में जमकर लात घूंसे चले, इसके बाद एक दूसरे को दौड़ा-दौडाकर पीटे जाने से बाजार में अफरा तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान अपनी हनक दिखाने को लाइसेंसी पिस्टल भी निकाल कर इस्तेमाल की गई, हालांकि पुलिस फायरिंग होने की बात से इनकार कर रही है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संघर्ष की इस वारदात में घायल हुए दो युवकों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बवाल करने वाले युवक पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं, उनकी तलाश में पुलिस अब दौड़ धूप कर रही है।