जुआरी बताकर कारोबारी से लूटने वाला दरोगा सस्पेंड- दर्ज हुई FIR

जुआरी बताकर कारोबारी से लूटने वाला दरोगा सस्पेंड- दर्ज हुई FIR

कानपुर। कारोबारी को जुआरी बताकर उससे 5 लाख 70 हजार रुपए की नगदी लूटने वाले दरोगा को जांच में दोषी पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित किए गए चौकी इंचार्ज के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज की गई है।

बृहस्पतिवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत नवाबगंज थाने के जागेश्वर मंदिर चौकी प्रभारी दरोगा नितिन पुनिया को निलंबित कर दिया गया है। दरोगा के खिलाफ पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट भी दर्ज की गई है।

नवाबगंज थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया है कि मंगलवार की दोपहर सस्पेंड किए गए जागेश्वर मंदिर चौकी इंचार्ज नितिन पुनिया ने चुन्नी गंज के पास से जालौन जनपद के एट थाना क्षेत्र के पिरोना के रहने वाले कारोबारी आसिफ शेख को पकड़ा था जो कार में सवार होकर अपने ड्राइवर के साथ किसी काम से करनैलगंज आए थे।

चौकी प्रभारी अधिकारियों को जानकारी दिए बगैर कारोबारी को बैराज से अपनी चौकी पर ले गए थे, जहां उन्होंने कारोबारी को जुआरी बताते हुए उसके पास मौजूद 570000 की नगदी लूट ली थी।

दरोगा की लूट का निशाना बने कारोबारी में एसीपी करनैलगंज अमित चौरसिया को मामले की जानकारी दी, उन्होंने डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार को इस बाबत बताया। इसके बाद यह मामला पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार तक पहुंचा तो उन्होंने आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के आदेश दिए।

एसीपी करनैलगंज द्वारा की गई जांच में दोषी पाए गए दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top