महिला शक्ति संगोष्ठी में महिला अधिकारों के साथ दी कानूनों की जानकारी

महिला शक्ति संगोष्ठी में महिला अधिकारों के साथ दी कानूनों की जानकारी

मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज आफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज में महिला कल्याण विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई मिशन शक्ति संगोष्ठी में महिला अधिकारों के साथ उनसे संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई।

सोमवार को शहर के भोपा रोड स्थित एसडी कॉलेज आफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज परिसर में महिला कल्याण विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में मिशन शक्ति विषय को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।


इस मौके पर उपस्थित हुए अपर जिला जज सीताराम, जिला समन्वयक सिविल मिशन शक्ति बीना शर्मा, इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार, हेड कांस्टेबल अमरजीत सिंह, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स गौरव मालिक एवं धनीराम तथा समाज कल्याण विभाग के अरुण कुमार ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

समन्वयक बीना शर्मा ने नारी शक्ति और नारी सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। अपर जिला जज सीताराम ने कानूनी अधिकारों, साइबर क्राइम की पहचान और उससे बचाव तथा सड़क सुरक्षा व दुर्घटनाओं से सावधानी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया।

संगोष्ठी में सभी विशेषज्ञों ने आवश्यक परिस्थितियों में उपयोग किए जाने वाले महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे 102 स्वास्थ सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पॉवर लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी भी विद्यार्थियों के साथ साझा की, जिससे वह किसी भी आपात स्थिति में उक्त नम्बरों का उपयोग कर सहायता हासिल कर सकेन। इस बाबत सभी को जागरूक भी किया गया।

कॉलेज निदेशक डा. अरविन्द कुमार एवं आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और विद्यार्थियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर इसे अत्यंत उपयोगी व जागरूकता से भरपूर आयोजन बताया।

इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ, डा. वैशाली, डा. पोपिन कुमार, ईशान अग्रवाल, हरेन्द्र सिंह, रवि कुमार, राबिया प्रवीन, कुलदीप सैनी, अनुराग कुमार, संजीव रतन तिवारी, मिनाता, मौ. सलमान, मौ0 जुबैर, मौ. मुब्बासिर, नसीम अहमद, सुबोध कुमार, विनय कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, एलिश, स्मृति माथूर, आस्था, उत्सव गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top