जम्मू कश्मीर में घुसपैठ नाकाम-12 घंटे चली मुठभेड़ मे दो आतंकी किये ढेर

कुपवाड़ा। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार कर ठिकाने लगा दिया है। तकरीबन 12 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को ठिकाने लगाने वाले सुरक्षा बल अब इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं।
इंडियन आर्मी ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जनपद में नियंत्रण रेखा के पास एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है। माचिल और दुदनियाल इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद सेना की ओर से अब तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
मंगलवार को इंडियन आर्मी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में सोमवार की देर शाम एलओसी के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थी, इसके बाद शाम तकरीबन 7:00 बजे इंडियन आर्मी के जवानों ने गोलाबारी करनी शुरू कर दी, तकरीबन 12 घंटे तक चली मुठभेड़ में इंडियन आर्मी ने दो आतंकियों को मार कर ठिकाने लगा दिया है।
इससे पहले कठुआ जनपद में सुरक्षा बलों ने एक पुराने मोर्टार गोले का पता लगा कर उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया था।
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सर्दियों से पहले ही जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है, क्योंकि इस दौरान सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें से बढ़ने की आशंका का है।