कोलकाता जा रहा इंडिगो विमान पक्षी से टकराया- नाक को पहुंचा नुकसान

मुंबई। संतरों की नगरी कहे जाने वाले नागपुर से पैसेंजर लेकर कोलकाता जा रहा इंडिगो विमान रास्ते में पक्षी से टकरा गया है, जिससे प्लेन की नाक को नुकसान पहुंचा है। इस घटना के चलते प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है, फ्लाइट में 272 यात्री सवार थे।
मंगलवार को हुए एक बड़े हादसे में नागपुर से पैसेंजर लेकर कोलकाता के लिए उड़ान भरकर जा रही इंडिगो फ्लाइट का विमान पक्षी से टकरा गया, इससे विमान की नाक यानी सबसे आगे के हिस्से को नुकसान पहुंचा, जिसके चलते विमान की नाक अंदर घुस गई।
इस हादसे के बाद विमान की नागपुर के एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है, जिस समय विमान के पक्षी के टकराने का यह हादसा हुआ उस समय फ्लाइट में 272 यात्री सवार थे।
गनीमत इस बात की रही है कि क्रू मेंबर समेत सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग का यह 5 दिन के भीतर दूसरा मामला है। 28 अगस्त को सूरत से उड़ान भरने के बाद दुबई जा रही इंडिगो फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।