20 साल बाद फटा भारत का एकमात्र ज्वालामुखी- जोरदार धमाके से..

20 साल बाद फटा भारत का एकमात्र ज्वालामुखी- जोरदार धमाके से..

नई दिल्ली। बरातांग में भारत के एकमात्र ज्वालामुखी के 20 साल से भी ज्यादा समय के बाद फटने से हुए धमाके के बाद चारों तरफ मिट्टी फैल गई है, अभी तक भी ज्वालामुखी के अंदर से मिट्टी और धुआं निकल रहा है। सुरक्षा के लिहाज से पर्यटकों को वहां जाने से रोक दिया गया है।

शुक्रवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के बरातांग में स्थित भारत का एकमात्र ज्वालामुखी 20 साल से भी ज्यादा समय के बाद आज फट गया है, यह ज्वालामुखी जमीन के अंदर सड रहे कार्बनिक पदार्थों से निकलने वाले गैसों के दबाव से बना है और यह जमीन से मिट्टी और गैस को ऊपर की तरफ धकेलना का काम करते हुए बुलबुले एवं गड्ढे बनता है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि दोपहर के समय बरातांग में बड़े विस्फोट की सूचना मिली थी, इससे पहले इस ज्वालामुखी में वर्ष 2005 के दौरान विस्फोट हो गया था।

विस्फोट से तीन-चार मीटर ऊंचा मिट्टी का टीला बन गया है और 1000 वर्ग मीटर से ज्यादा इलाके में मिट्टी फैल गई है, ज्वालामुखी के भीतर से अभी तक भी मिट्टी और धुआं निकल रहा है।

सुरक्षा के लिहाज से पर्यटकों को फटे ज्वालामुखी के नजदीक जाने से रोका गया है, इसी के चलते वन विभाग ने रास्ते बंद कर दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top