भारत की बड़ी उड़ान-चलती ट्रेन से लॉन्च मिसाइल करेगी दुश्मन को तबाह

भारत की बड़ी उड़ान-चलती ट्रेन से लॉन्च मिसाइल करेगी दुश्मन को तबाह

नई दिल्ली। भारत ने मिसाइल निर्माण के मामले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए खुद को उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर लिया है जिनके पास मोबाइल रेल नेटवर्क से मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता अवेलेबल है।

भारत ने अग्नि प्राइम मिसाइल की ट्रेन से लॉन्चिंग का सफल परीक्षण कर खुद को उन चुनिंदा देशों में शामिल कर दिया है जिनके पास मोबाइल नेटवर्क से के माध्यम से मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता अवेलेबल है।

बृहस्पतिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर बताया है कि मध्यम रेंज की अग्नि प्राइम मिसाइल को रेल आधारित मोबाइल लांचर सिस्टम से दागा जा सकेगा। अगली पीढ़ी की यह मिसाइल ट्रेन से ही लॉन्च होकर 2 किलोमीटर तक की रेंज में किसी भी लक्ष्य को भेजने में पूरी तरह से सक्षम है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने अपनी पोस्ट में आगे कहा है कि अग्नि प्राइम मिसाइल कई और अहम विशेषताओं से सुसज्जित है, इसे आज विशेष रूप से डिजाइन किए गए रेल आधारित मोबाइल लांचर से लॉन्च किया गया है, यह अपनी तरह का पहला लॉन्च है जो कि बिना किसी पूर्व शर्त के रेल नेटवर्क पर चलने की क्षमता रखता है।

Next Story
epmty
epmty
Top